Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

सत्र 26 जून से लेकिन शिक्षण कार्य 1 जुलाई से होंगे शुरू



 सत्र 26 जून से लेकिन शिक्षण कार्य 1 जुलाई से होंगे शुरू

सीकर. लक्ष्मणगढ़. शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार नए शिक्षण सत्र का आगाज 26 जून को हो जाएगा, हालांकि स्कूलों में शिक्षण कार्य 1 जुलाई से ही शुरू होगा। इससे पहले 26 से 30 जून तक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रियाओं का संचालन किया जाएगा।


नए शिक्षण सत्र में कुल 242 कार्य दिवस होंगे, जिनमें हर शनिवार को आयोजित होने वाला नो बेग डे शामिल है। स्कूलों में प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 26 जून से 15 जुलाई तक मनाया जाएगा। प्रवेशोत्सव का पहला चरण 1 से 16 मई तक मनाया जा चुका है। नए सत्र में मध्यावधि अवकाश 7 नवम्बर स 19 नवम्बर तक रहेगा। शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक रहेगा जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई 2024 से 23 जून 2024 तक होगा।


अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से जबकि वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रेल से

शिविरा पंचांग के अनुसार सत्र 2023-24 में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 11 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक होगा। इस सत्र की वार्षिक परीक्षाओं (बोर्ड कक्षाओं को छोडक़र) का आयोजन 8 अप्रेल से 25 अप्रेल 2024 तक किया जाएगा। स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रेल को की जाएगी।


जून में सर्वाधिक अवकाश, फरवरी में एक भी नहीं

सत्र 2023-24 में कुल 87 दिन अवकाश रहेंगे, हालांकि इनमें तीन राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती तथा गणतंत्र दिवस) उत्सव-अवकाश के रूप में होंगे, जिन्हें स्कूल में ही मनाया जाएगा। सबसे ज्यादा अवकाश जून में (23 दिन) होंगे जबकि फरवरी माह में एक भी अवकाश (रविवार को छोडक़र) नहीं रहेगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 22 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 24 मार्च को होली, 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती तथा 21 अप्रेल को महावीर जयंती के अवकाश रविवार के दिन रहेंगे।


अक्टूबर और जनवरी में होंगे शिक्षक सम्मेलन

सत्र 2023-24 में जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 13 व 14 अक्टूबर 2023 को जबकि राज्यस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 व 20 जनवरी 2024 को होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें