Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 22 जून 2023

रीट मेंस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई शुरू:शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी 30 जून तक कर सकेंगे अप्लाई, मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

 

रीट मेंस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई शुरू:शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी 30 जून तक कर सकेंगे अप्लाई, मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड द्वारा लेवल - 1 और लेवल - 2 में शॉर्टलिस्ट वेकिए गए अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद आगामी प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा फिर से नोटिस जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलेगी।


ऐसे करें अप्लाई

लेवल-1 और लेवल-2 के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्रूटमेंट के बाद डिटेल्ड फॉर्म फॉर स्क्रूटिनी पर जाकर संबंधित फॉर्म के नाम के लिंक के सामने एप्लाई नाऊ पर जाकर विस्तृत आवेदन भरना होगा। इसके लिए उन्हें 100 रुपए की फीस भी भरनी होगी।अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इसकी दो प्रति एंव जमा फीस की प्रति पिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लाएंगे।सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तय कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जाएगा।


इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद

टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद

टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद

टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद

टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद

टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4712 पद

टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद

टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद

टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद


शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।


लेवल-1- 92.63 फीसदी

लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82 फीसदी

लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31 फीसदी

लेवल-2, हिंदी- 95.88 फीसदी

लेवल-2, संस्कृत - 91.24 फीसदी

लेवल-2, इंग्लिश - 96.80 फीसदी

लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी

लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी

लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें