Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 जून 2023

32130 की पेंशन स्टॉप, 7 हजार पेंशनर्स योजना से ही किए आउट


 32130 की पेंशन स्टॉप, 7 हजार पेंशनर्स योजना से ही किए आउट

बांसवाड़ा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशनर्स के सत्यापन अब 88.64 प्रतिशत पहुंच चुका है। कुल पंजीकृत 282935में से 250805 पेंशनर्स का बायोमैट्रिक सत्यापन हो चुका है।पर, अब भी 32130 पेंशनर्स का सत्यापन शेष है। विभाग अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अब भी पेंशनर्स सत्यापन को आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इन पेंशनर्स के फर्जी होने की आशंका भी बनी हुई है। सत्यापन नहीं कराने वाले सभी पेंशनर्स की पेंशन रोक दी गई है। जबकि विभाग स्तर पर सत्यापन के बाद कई पेंशनर्स की मृत्यु सहित अन्य कारणों से पेंशन कैंसिल भी की जा चुकी है। इस कारण पूर्व में जो आंकड़ा 2 लाख 89 हजार के करीब था वह घटकर अब 2 लाख 82 हजार के करीब यानि करीब 7 हजार पेंशनर्स को योजना से बाहर किया जा चुका है।


कई बार बढ़ी तिथि

प्रदेश में विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं में दी जा रही पेंशन में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरकार ने ई-मित्र के जरिए बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई थी।सत्यापन के लिए सबसे पहले 3़ 1 दिसंबर 2022 अंतिम तिथि तय की गई थी। इसके बाद इसे लगातार बढ़ाया गया। लेकिन, कई पेंशनर्स ने सत्यापन नहीं करवाया।


उम्र अनुसार तीन श्रेणी

विभाग की ओर से पेंशनर्स की तीन श्रेणियां 75 वर्ष से कम, 75 से 99 और 99 से अधिक तय की गई हैं। इसमें क्रमश: 20987, 10811 और 332 पेंशनर्स हैं।


ग्रामीण क्षेत्र आगे

सत्यापन के मामले में जिले के ग्रामीण क्षेत्र शहर से आगे हैं। गांवों में कुल 272666 में से 242047 पेंशनर्स का सत्यापन हो चुका है, जिसका प्रतिशत 88.77 है। वहीं शहरी क्षेत्र में कुल 10269 में से 8758 यानि 84.34 ने ही सत्यापन करवाया है।


ब्लॉक पेंशनर्स सत्यापित प्रतिशत शेष

आनंदपुरी 26101 24046 92.13 2055

अरथूना 18218 16690 91.61% 1 528

बागीदौरा 22159 19490 87.96% 2669

बांसवाड़ा 21376 19539 91.41% 1837

छोटीसरवन 14408 12613 87.54% 1795

गढ़ी 33163 28948 87.29% 4215

गांगड़तलाई 20952 18434 87.98% 2518घाटोल 40100 33183 82.75% 6917

कुशलगढ़ 26330 24180 91.83% 2150

सज्जगनढ़ 32581 29467 90.44% 3114

तलवाड़ा 17278 15457 89.46% 1821


शहरी क्षेत्र

बांसवाड़ा 9067 7647 84.34% 1420

कुशलगढ़ 943 877 93% 66

गढ़ी 259 234 90.35% 25

19 जून तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार।


विभाग की ओर से प्रयास के बाद 88 प्रतिशत सत्यापन हुआ है, जो उपलब्धि है। अब भी करीब32130 पेंशनर्स से सत्यापन नहीं करवाया है। इनकी पेंशन फिलहाल बंद है और जल्द सत्यापन नहीं कराने पर ऐसे पेंशनर्स को योजना से स्थाई रूप से बाहर करा जा सकता है।-हेमांगी निनामा, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें