34 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र
लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बुधवार को पीसीएफ सभागार में पीसीएफ के 34 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले 5 कृषक सेवा केंद्रों के प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक मृतक आश्रितों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने पर विभाग काम कर रहा है। प्रधानमंत्री की ‘‘सहकार से समृद्धि’’ की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। राठौर ने पीसीएफ के 27 सहयोगी पद तथा 7 कनिष्ठ सहायक पद के लिए पात्र आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले कृषक सेवा केन्द्र प्रभारियों प्रशस्ति पत्र दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें