Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 15 जून 2023

शिक्षा विभाग : समय पर ज्वाइन नहीं करने वालों का प्रमोशन किया जाएगा कैंसिल, 38 फीसदी पदोन्नत प्रिंसिपल ने नहीं किया कार्यग्रहण



 शिक्षा विभाग : समय पर ज्वाइन नहीं करने वालों का प्रमोशन किया जाएगा कैंसिल, 38 फीसदी पदोन्नत प्रिंसिपल ने नहीं किया कार्यग्रहण

जयपुर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 की डीपीसी में प्रिंसिपल पदों पर पदोन्नत हुए करीब 38 फीसदी शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक नए स्थान पर कार्य ग्रहण नहीं किया है। डीपीसी में प्रमोट हुए प्रिंसिपल को नए स्थान पर कार्यक्रम करने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक केवल 62 फीसदी शिक्षा अधिकारी ज्वाइन कर पाए हैं। शेष रहे पदोन्नत प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग में एक अवसर और दिया है। चयनित प्रिंसिपल अब 24 जून तक नए स्थान पर कार्यक्रम कर सकेंगे। यदि उन्होंने निर्धारित तिथि 24 जून तक कार्य ग्रहण नहीं किया तो इनका प्रमोशन कैंसिल कर दिया जाएगा


ये है प्रिंसिपल के पदों की स्थिति

स्वीकृत----17078

रिक्त-----7384

कार्यरत----9694


75% पद फिर भी रहेंगे खाली

पदोन्नत प्रिंसिपल की ज्वाइनिंग के बाद भी राज्य के स्कूलों में संस्था प्रधानों के करीब 75 फीसदी पद रिक्त रहेंगे। वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के 7 हजार पद रिक्त चल रहे हैं।स्कूलों में प्रिंसिपल सहित शिक्षकों के अनेक पद रिक्त है। विभाग को चाहिए कि प्रिंसिपल पदों की वर्ष 2023-24 की डीपीसी शीघ्र कर अन्य पदों की डीपीसी जल्द की जाए। -कमलकांत स्वामी, जिला महामंत्री, शिक्षक संघ रेसा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें