Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 21 जून 2023

राज्य के 41 स्कूलों में अतिरिक्त विषय स्वीकृति के आदेश जारी



 राज्य के 41 स्कूलों में अतिरिक्त विषय स्वीकृति के आदेश जारी

बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के 41 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त विषय की स्वीकृति जारी कर दी है। अब इन विषय को विद्यार्थी शिक्षण सत्र 23-24 से चुन सकेंगे। इनमें से 38 स्कूलों में कला संकाय का एक अतिरिक्त विषय स्वीकृत किया गया है, तो 3 स्कूलों में विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान का और 1 स्कूल में गणित विषय अतिरिक्त विषय के रूप में स्वीकृत किए गए हैं।


जिले के 17 स्कूलों में अतिरिक्त विषय

जिले के 17 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में चल रहे विषयों के अतिरिक्त एक औरअन्य विषय स्वीकृत किया गया है। इनमे करणी देशनोक, बालिका नत्थूसर बास, बालिका लेडी एल्गिन में राजस्थानी, एलबी दम्मानी बालिका, शिवबाड़ी, पूनरासर, राउमावि इगानप में भूगोल, जेम्स थॉमस स्कूल, रेलवे क्रॉसिंग और राउमावि शाला नंबर 5 उस्ता बारी में उर्दू, बालिका बोथरा में संस्कृत, श्रीरामसर में अंग्रेजी, जयमलसर में इतिहास, गंगा बाल उमावि में कंप्यूटर साइंस, बालिका बारह गुवाड़ में चित्रकला, सादुल स्कूल में संस्कृत और राजस्थानी, कर्मीसर में भूगोल और चित्रकला विषय अतिरिक्त विषय के रूप में खोले गए हैं। इन स्कूलों में विद्यार्थी अब इन विषयों को भी एक विषय के रूप में ले सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें