इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संविदा भर्ती... 4242 अभ्यर्थियों का चयन
बीकानेर | शिक्षा विभाग ने राज्य के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023 के कट ऑफ मार्क्स जारी कर 9712 पदों पर 4242 अभ्यर्थियों का चयन किया है। हालांकि नॉन टीएसपी क्षेत्र में लेवल सेकेंड अंग्रेजी विषय के कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। राज्य के अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल और अन्य स्कूलों में राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल वन और लेवल सेकेंड के 9712 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी में शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी की थी। अभ्यर्थियों से 31 जनवरी से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के बाद बुधवार को 4242 अभ्यर्थियों के चयन आदेश जारी किए गए हैं ।
संविदा भर्ती में नॉन टीएसपी लेवल सेकेंड में इंग्लिश विषय के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य अभी बाकी है। जिसकी कटऑफ बाद में जारी की जाएगी। शेष विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही जिला आवंटित किया जाएगा।-कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
संविदा भर्ती में विषयवार चयनित अभ्यर्थी
नॉन टीएसपी क्षेत्र
लेवल वन स्वीकृत पद 6670,
चयनित अभ्यर्थी 2656
लेवल सेकेंड (विज्ञान गणित )
स्वीकृत पद 1219
चयनित अभ्यर्थी 1207
लेवल सेकेंड अंग्रेजी
स्वीकृत पद 1219-- रिजल्ट रोका
टीएसपी क्षेत्र
लेवल वन स्वीकृत पद 470
चयनित अभ्यर्थी 295
लेवल सेकेंड : (विज्ञान - गणित) -
स्वीकृत पद 67
चयनित स्वीकृत पद 67
लेवल सेकेंड : अंग्रेजी
स्वीकृत पद 67
चयनित अभ्यर्थी 17
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें