Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 10 जून 2023

प्रदेश के स्कूलों को अगस्त में मिलेंगे 48 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षक



 प्रदेश के स्कूलों को अगस्त में मिलेंगे 48 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षक

बीकानेर. प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त में 48 हजार शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों में रिक्त पदों को भर दिया जाए। हालांकि, इन पदों को भरने के बाद भी कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त रहने की संभावना है। गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा-2022 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित की गई थी। इसके बाद जून में इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। अब निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। संभवत: 20 जून से निदेशालय इस पर काम भी शुरू कर देगा।


लेवल-2 के शिक्षकों की संख्या अधिक

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में लेवल-2 के शिक्षकों की संख्या अधिक है, जबकि लेवल-वन की अपेक्षाकृत कम है। जानकारी के अनुसार लेवल-2 के 27 हजार तथा लेवल वन के 21 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लेवल -2 में चयनित शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। जबकि लेवल वन के शिक्षक कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।


दो गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण

बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में निर्धारित पदों से दो गुना अधिक अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। ऐसे में 48 हजार पदों को भरने के लिए 96 हजार अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिस दिन दस्तावेजों की जांच होगी। उसी दिन दो गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसमें से चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी।


शिक्षा विभागकरेगा सहयोग

कर्मचारी चयन बोर्ड ही सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर सूची बनाएगा। इस काम के लिए शिक्षा विभाग सहयोगी के रूप में रहेगा। दस्तावेजों की जांच कर बोर्ड यह सूची शिक्षा निदेशालय को सौंपेगा। निदेशालय जिला आवंटन कर सूची संबंधित जिलों की जिला परिषद को सौंपेगा। जिला परिषद भी आवेदनों की जांच कर काउंसलिंग करेगी। बाद में परिषद की स्थापना समिति की बैठक में फाइनल सूची पर मुहर लगाकर शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया होगी। इसके लिए अलग से कार्यक्रम तय किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें