Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 28 जून 2023

बोर्ड परिणामों से इस बार प्रदेश के 49 हजार से अधिक परीक्षार्थी असंतुष्ट, संवीक्षा के लिए आवेदन किए



 बोर्ड परिणामों से इस बार प्रदेश के 49 हजार से अधिक परीक्षार्थी असंतुष्ट, संवीक्षा के लिए आवेदन किए

अजमेर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2023 की मुख्य परीक्षाओं के परिणामों से प्रदेश के 49 हजार 672 परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं। इनमें सबसे अधिक 10वीं के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। 12वीं साइंस के भी साढ़े 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने संवीक्षा आवेदन किए हैं। यह खुलासा बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों हुआ है। बोर्ड ने परीक्षाओं के परिणाम के बाद सामान्य शुल्क व विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों को 15 दिन का समय आवेदन के लिए दिया था। बोर्ड को अलग-अलग कक्षाओं के लिए आवेदन मिले। अब बोर्ड इनकी संवीक्षा करा रहा है। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम 132 आवेदन वरिष्ठ प्रवेशिका परीक्षा के लिए मिले हैं।


संवीक्षा कार्य के लिए शिक्षकों से मांगे आवेदन

बोर्ड में संवीक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल बोर्ड कार्मिकों से यह कार्य कराया जा रहा है। अब बोर्ड ने शिक्षकों से भी संवीक्षा कार्य के लिए आवेदन मांगे हैं। राजकीय सेवारत, रिटायर वरिष्ठ अध्यापक व स्कूल व्याख्याताओं को इस कार्य के लिए लगाया जाएगा। बोर्ड प्रति उत्तर पुस्तिका 7.5 रुपए का पारिश्रमिक देगा।


12वीं विज्ञान---12752

12वीं कॉमर्स----929

12वीं कला---11011

वरिष्ठ उपाध्याय----149

प्रवेशिका---132

10वीं-----24699

कुल: 49672

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें