अंग्रेजी मीडियम स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं शिक्षक, 5470 पद खाली
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल है, लेकिन सरकार का कार्यकाल खत्म होने के साथ- साथ यहां शिक्षकों का भी रुझान कम होने लग गया है। यही नहीं, स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार स्तर पर संविदा भर्ती भी शुरू की गई, लेकिन इसके बाद भी पद खाली पड़े हुए हैं। अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय संविदा भर्ती- 2023 के कटऑफ मार्क्स जारी कर 9712 पदों पर 4242 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
हालांकि नॉन टीएसपी क्षेत्र में लेवल सेकेंड अंग्रेजी विषय के कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। राज्य के अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल और अन्य स्कूलों में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल वन और लेवल सेकेंड के 9712 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी में शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी की थी। अभ्यर्थियों से 31 जनवरी से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए। शॉर्टलिस्ट किए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के बाद बुधवार को 4242 अभ्यर्थियों के चयन आदेश जारी किए हैं
टीएसपी में सबसे ज्यादा तीन गुना पद खाली
संविदाभूर्ती को देखे तो टीएसपी क्षेत्र में स्वीकृत पदों में आधे से ज्यादा पद खाली रह गए हैं। सबसे अधिक शिक्षकों की कमी लेवल-1 के पदों पर बनी हुई है। एन-टीएसपी में एल-1 के 470 पद स्वीकृत हैं, लेकिन चयन 295 अभ्यर्थियों का ही हो सका है। इसी प्रकार लेवल-2 में साइंस के तो 67 स्वीकृत पदों पर भर्ती हो गई, लेकिन अंग्रेजी के 67 पदों के मुकाबले 17 पदों पर ही नियुक्ति हो सकी है। यानि 3 गुना पद अब भी खाली हैं। वहीं भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहे कई युवाओं ने
नॉन टीएसपी का गणित
• लेवल वन स्वीकृत पद 6670, चयनित - 2656
• लेवल सेकेंड: (विज्ञान- गणित ) स्वीकृत पद 1219 चयनित अभ्यर्थी 1207
लेवल सेकेंड : अंग्रेजी स्वीकृत पद 1219 रिजल्ट रोका
पहले कार्यरत शिक्षकों ने भी कहा- अलविदा
संविदा भर्ती को छोड़ देते तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पूर्व में कार्यरत शिक्षकों का भी रुझान कम होता जा रहा है। स्कूलों में कार्यरत स्टाफ में शिक्षकों सहित मंत्रालयिक कार्मिकों ने भी दूसरी जगह ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। इसमें सबसे अधिक 67 शिक्षक लेवल-1 के ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें