Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 जून 2023

शिक्षा विभाग: तीन साल से 57280 रिक्त पदों की डीपीसी भूल गई सरकार



 शिक्षा विभाग: तीन साल से 57280 रिक्त पदों की डीपीसी भूल गई सरकार

चूरू. राज्य सरकार के सबसे बड़े विभाग शिक्षा विभाग में नित कई नए नवाचार व नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में चौथा सत्र शुरु होने के ढ़ाई माह बीत जाने के बावजूद तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति समय पर नहीं होने से राज्य के कार्मिक आर्थिक व मानसिक तनाव पीड़ा से गुजर रहे हैं। लेकिन ना तो राज्य सरकार ना ही शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।राज्य के शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक के कर्मचारी तीन वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। इनकी 2021-22 से लेकर 2023-24 की पदोन्नति बकाया है। अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति बकाया है।


शिक्षा विभाग ने पूर्व एचएम के समकक्ष नव सृजित किए उप प्रधानाचार्य के पद पर 100 प्रतिशत व्याख्याता के पदों से कर दी गई जबकि पूर्व पद एचएम की तरह आधे पदों पर सीधी भर्ती व आधे पदों पर पदोन्नति होनी चाहिए। उप प्रधानाचार्य की पदोन्नति तो हुई लेकिन न्यायालय की भेंट चढ़ गई। जिससे इनका पदस्थापन रुक गया। शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के 7 हजार 384 पद रिक्त हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी की पदोन्नति लंबित होने से कार्यवाहकों की ओर से कार्य संचालित किया जा रहा है। तीन-तीन सत्रों की पदोन्नति बकाया होने से वरिष्ठ अध्यापक से जिला शिक्षा अधिकारी तक के रिक्त पदों को भरने का लम्बे समय से इंतजार है। राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा 1अप्रेल को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर संयुक्त निदेशक तक स्वीकृत 3 लाख 44 हजार 724 पदों में से 1 लाख 28 हजार 894 पद रिक्त हैं। कार्यरत 2 लाख 15 हजार 830 है।


शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए पदों का विवरण

पिछले तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति के लिए वरिष्ट अध्यापक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक के पदों की रिक्तता 57 हजार 280 है।


पद -----------स्वीकृत--- कार्यरत---रिक्त

प्रधानाचार्य ----17078 ----9694 ------7384

उप प्र.चार्य ----12472----2360 ------10112

व्याख्याता -----54277---- 39444 -----14833

व. अ.--------- 80821 ----56741---- --24080

अध्या. --------92963 ------66121 -------26842

च.श्रे.क ------26818------ 6364 --------20454


फेक्ट फाइल

  • वरिष्ठ अध्यापक की पदोन्नति के लिए रिक्त पद 20 हजार
  • व्याख्याता पदों की पदोन्नति के लिए रिक्त पद 20 हजार
  • उप प्राचार्य पदों की पदोन्नति के लिए रिक्त पद 10 हजार
  • प्रधानाचार्य पदों की पदोन्नति के लिए रिक्त पद 7 हजार
  • जिशि अधिकारी पदों की पदोन्नति के रिक्त पद 280


ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था चौपट

शिक्षा विभाग में पिछले तीन सत्रों से पदोन्नति नहीं होने व ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में किए बंफर तबादलों से ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है । दूसरी और राज्य सरकार के मुख्य सक्रियता दिखाते हुए राज्य में कार्य कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की और ध्यान देने वाला कोई नहीं है। जिससे अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति तीन सत्रों से बकाया चल है। जिसका खमियाजा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है।- मोहरसिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें