Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 जून 2023

शिक्षक भर्ती: जारी विज्ञप्ति में रिक्त पद ज्यादा बताए, हकीकत में कम ,पद खाली करने के लिए होगी 6डी प्रक्रिया



 शिक्षक भर्ती: जारी विज्ञप्ति में रिक्त पद ज्यादा बताए, हकीकत में कम ,पद खाली करने के लिए होगी 6डी प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषयों परिणाम और स्कोर शीट भी जारी कर दी है। अब बारी है दोगुने से अधिक चयनितों के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की। जिले में मा.शि. में 533 और प्रा.शि. में 2078 स्कूल हैं। वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा में लेवल-2 के 271 और लेवल-1 के 142 पद ही रिक्त हैं। दरअसल भर्ती से प्रा.शि. में पद भरे जाने हैं तो रिक्त पद, जारी विज्ञाप्ति के पदों से कम है। जारी विज्ञप्ति मुताबिक जिले में प्राशि में एल-1 के 410 और एल-2 के 950 पद हैं। इसका मतलब रिक्त पदों के अतिरिक्त एल-1 के 268 पद और एल-2 में 679 पद कहां से आएंगे ?


टीएसपी में पदों का गणित

समग्र टीएसपी में एल-2 के 4235 पद (सामान्य शिक्षा 3921 और विशेष शिक्षा के 314) पद शामिल हैं। वहीं एल-1 में 1808 (सामान्य शिक्षा 1570 और विशेष शिक्षा के 238) पदों की विज्ञप्ति जारी की गई हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड की द्वारा 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई गई थी।


समाधान: प्रारंभिक शिक्षा के

लेवल- 1 व लेवल 2 के शिक्षकों को सेट अप परिवर्तित कर माध्यमिक सेटअप के उमावि में भेजा जाना था। मई 2023 में प्रक्रिया शुरू भी हुई थी, लेकिन तबादलों की सुगबुगाहट व शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते इस पर रोक लगा दी। प्राशि में पदों को खाली करने के लिए रोक हटेगी तभी संभव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें