6th Pay Commission : छठे वेतनमान वाले पेंशनरों की महंगाई राहत 9 फीसदी बढ़ी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के अधीन पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की महंगाई राहत की दर 9 फीसदी बढ़ाने का आदेश बुधवार को शासन ने जारी किया। छठे वेतनमान से आच्छादित रहे इन पेंशनरों को अब 212 की जगह 221 फीसदी की दर से मंहगाई राहत मिलेगी।
विशेष सचिव नील रतन कुमार ने महंगाई राहत में वृद्धि का आदेश जारी किया है। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ जनवरी 2023 से मिलेगा। यह आदेश शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन/पारिवारिक पेंशन अनुमन्य है उन पर भी लागू होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें