Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 21 जून 2023

खुशखबरी! राजस्व मंडल में भरे जाएंगे 8 हजार से ज्यादा पद ,प्रदेश को मिलेंगे 3 हजार नए पटवारी, अभ्यर्थना जल्द



खुशखबरी! राजस्व मंडल में भरे जाएंगे 8 हजार से ज्यादा पद ,प्रदेश को मिलेंगे 3 हजार नए पटवारी, अभ्यर्थना जल्द

अजमेर. प्रदेश को 3 हजार नए पटवारी मिलेंगे। राजस्व मंडल प्रशासन ने राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति भेज दी है। अब वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। बाद में राजस्व मंडल अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजेगा। जिलों में पटवारी के 1907 पद रिक्त हैं। बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने 1035 नवीन पटवार मंडलों की घोषणा की थी। इसमें नवीन 28 तहसीलें भी हैं। प्रत्येक तहसील में दो पटवारी के अनुसार 56 पद और सृजित होंगे। इसके तहत 2998 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पदों के भरने के बाद नवसृजित जिलों में भी कुछ पद भरे जाएंगे। जानकारी अनुसार आगामी तीन माह के भीतर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।


नॉन टीएसपी क्षेत्र (एनटीएसपी)

अजमेर -121, अलवर 102, बारां 72, बाड़मेर 96, भरतपुर 99, भीलवाड़ा 159, बूंदी 72, चित्तौड़गढ़ 76,चूरू 67, दौसा 63, धौलपुर 66, हनुमानगढ़ 67, जयपुर 54, जैसलमेर 53, जालौर 146, झालावाड़ 75, जोधपुर 137, करौली 74, कोटा 62, नागौर 150, पाली 96, राजसमंद 73, सवाईमाधोपुर 70, श्रीगंगानगर 124, टोंक 82, उदयपुर 67। शेष जिलो में 50 से कम पद हैं।


टीएसपी क्षेत्र

बांसवाड़ा 72 डूंगरपुर 95

प्रतापगढ़ 123 उदयपुर 106

शेष जिलों में 15 से कम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें