शिक्षा विभाग:स्कूलों को अगस्त तक मिलेंगे 821 तृतीय श्रेणी शिक्षक, इसमें जिले को 821 तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलने की उम्मीद
शिक्षा विभाग में राज्य के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त तक 48000 तृतीय श्रेणी शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसमें जिले को 821 तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलने की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव से पहले विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की कवायद स्तर पर चल रही है। पदों को भरने के बाद भी कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त रहने की संभावना है। बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा 2022 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी। इसके बाद जून में इसका परिणाम जारी कर दिया।
अब निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। संभवत जून के मध्य से निदेशालय इस पर काम शुरू कर देगा। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में लेवल-2 के शिक्षकों की संख्या अधिक है, जबकि लेवल वन की अपेक्षाकृत कम है। लेवल-2 के 27000 तथा लेवल-1 के 21000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लेवल-2 में चयनित शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे, जबकि लेवल-1 के शिक्षक कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इसमें सबसे बड़ी बात है कि 21 महीने से इंतजार कर रहे थे कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से पहले तबादले नहीं हुए तो स्थानांतरण वाले शिक्षकों को उचित स्थान नहीं मिलेगा। इसको लेकर शिक्षक संघ की ओर से भर्ती प्रक्रिया से पहले तबादले किए जाने की भी मांग की जा रही है।
जानिए किस जिले में मिलेंगे कितने शिक्षक
प्रदेश के सभी जिलों में लेवल वन एवं लेवल टू के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसमें धौलपुर जिले को 903, करौली 1176, भरतपुर 1956, सवाई माधोपुर 968, कोटा 880, नागौर 1613, पाली 1276, प्रतापगढ़ 821, राजसमंद 1113, सीकर 1469, सिरोही 801, टोंक 920, उदयपुर 2978, अजमेर 1576, अलवर 2172, बांसवाड़ा 1353, बारां 1028, बाड़मेर 3511, भीलवाड़ा 1814, बीकानेर 1781, बूंदी 934, चित्तौड़गढ़ 1346, चूरू 986, दौसा 1054, डूंगरपुर 1259, गंगानगर 1408, हनुमानगढ़ 993, जयपुर 2757, जैसलमेर 980, जालौर 1356, झालावाड़ 972, झुंझुनूं 1073, जोधपुर में 2773 पदों पर नव चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें