Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

दसवीं का परीक्षा परिणाम कमजोर रहने पर 83 शिक्षकों, प्राचार्य को नोटिस



 दसवीं का परीक्षा परिणाम कमजोर रहने पर 83 शिक्षकों, प्राचार्य को नोटिस

बीकानेर  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कमजोर रहने पर 83 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें व्याख्याता, प्राचार्य तथा उप प्राचार्य शामिल हैं। सभी को एक पखवाड़े में नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। अगर निर्धारित अवधि तक नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो सीसीए नियम 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।


यह देनी होगी जानकारी

नोटिस में संबंधित का नाम तथा पदनाम, विद्यालय में पदस्थापन की अवधि, विषय अध्यापकों के रिक्त पद होने पर शिक्षण व्यवस्था, अतिरिक्त कक्षा का विवरण, पद भरने के लिए की गई कार्रवाई, विद्यालय में स्वीकृत एवं रिक्त पदों का विवरण तथा गत पांच वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी देनी होगी।


इन स्कूलों के कार्मिकों को मिले नोटिस

बीकानेर के दो स्कूल राजकीय सीनियर विद्यालय कक्कू, गोगलियावाला, जैसलमेर के 7, अजमेर के 2, अलवर 1, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 1, भरतपुर 4,भीलवा़ड़ा 3, चितौड़गढ 1, डूंगरपुर 1, जालौर 5, झालावाड़ा 2, जोधपुर 3, कोटा 5, नागौर 1, पाली 7, सवाई माधोपुर 2, सिरोही 4, श्रीगंगानगर 1, टौंक 1, उदयपुर 11, धौलपुर 3, दौसा 1, बारां 3, राजसमंद 4, हनुमानगढ़ 1, करौली 3 तथा प्रतापगढ़ के दो व्याख्याताओं, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य कोकारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें