Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 28 जून 2023

प्रदेश के 85 स्कूलों में विज्ञान संकाय तथा 21 में वाणिज्य एवं कला संकाय स्वीकृत



प्रदेश के 85 स्कूलों में विज्ञान संकाय तथा 21 में वाणिज्य एवं कला संकाय स्वीकृत

बीकानेर  आगामी शिक्षा सत्र में प्रदेश के अनेक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान, कॉमर्स तथा कला संकाय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत अतिरिक्त संकाय सत्र 2023-24 से प्रारम्भ होंगे। इसके अलावा कक्षा-11 एवं कक्षा-12 सुविधानुसार प्रारंभ की जा सकेगी। अतिरिक्त संकाय के अंतर्गत तीन विषय एसडीएमसी की अभिशंषा पर स्वीकृत होंगे सकेंगे।


इन जिलों के स्कूलों में खुला विज्ञान संकाय

अलवर 5, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 5, भरतपुर 4, भीलवाड़ा 1, चूरू 3, दौसा 3, धौलपुर 2, डूंगरपुर 3, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ 2, जयपुर 10, जालौर 1, झुंझुनूं 5, जोधपुर 4, करौली 1, कोटा 2, नागौर 3, पाली 1, राजसमंद 7, सवाई माधोपुर 1, सीकर 6, टोंक 6 तथा उदयपुर के 2 स्कूलों में विज्ञान संकाय स्वीकृत किया गया है।


बीकानेर के तीन स्कूलों में स्वीकृति

राज. सी. सै. स्कूल मूंडसर, मोमासर तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सर्वोदय बस्ती में विज्ञान संकाय स्वीकृत किया गया है।


21 स्कूलों में कॉमर्स एवं कला संकाय

विज्ञान संकाय के अलावा प्रदेश के 21 विद्यालयों में कॉमर्स तथा कला संकाय भी स्वीकृत किया गया है। इसमें अलवर में 3, बाड़मेर 2, दौसा 1, डूंगरपुर 2, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 2, झुंझुनूं 1, जोधपुर 1, राजसमंद 2, सीकर 1 तथा उदयपुर के दो स्कूलों में वाणिज्य एवं कला संकाय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है।बीकानेर के राजकीय गोपालदास बजाज सीनियर स्कूल, राजकीय सीनियर बालिका स्कूल नत्थूसर बास तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना में वाणिज्य संकाय की स्वीकृति जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें