Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 जून 2023

प्रदेश के 88 सरकारी स्कूलों का 10वीं का परिणाम कम, अलवर के चार स्कूल शामिल



 प्रदेश के 88 सरकारी स्कूलों का 10वीं का परिणाम कम, अलवर के चार स्कूल शामिल

अलवर. जिले में दसवीं का परिणाम कई स्कूलों में संतोषजनक रहा है, लेकिन चार ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनका परिणाम 33 फीसदी से लेकर केवल 47 फीसदी तक रहा है। कम परिणाम रहने पर शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है।


राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांधी नेशनल, खिलोरा, नांगल टप्पा व झझरपुर स्कूल के परिणाम कम आया है। इनके प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया गया है। इनमें कुछ स्कूलों का परिणाम पिछले साल भी कम आया था। वहीं प्रदेशभर के स्कूलों की बात करें तो 88 सरकारी स्कूल ऐसी हैं जिनका परिणाम 50 फीसदी से कम रहा है। इन स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर नोटिस जारी किए गए हैं। 15 दिन में जवाब मांगा  


खाली पद होने के बाद कैसे चलाया काम, बताएं प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्यों को दिए गए नोटिस में कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं। इसमें विद्यालय में पदस्थापन की अवधि और सत्र में स्वीकृत, रिक्त पदों का विवरण देना होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि विषय अध्यापकों के रिक्त पद होने पर विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था क्या रही। अतिरिक्त कक्षाओं के साथ रिक्त पदों को भरने के लिए की गई कार्रवाई की भी जानकारी मांगी गई है। इसके साथ पिछले पांच साल के परीक्षा परिणाम भी देने को कहा गया है। जानकारों का कहना है कि पिछले साल भी नोटिस दिए गए थे लेकिन कार्रवाई किसी के खिलाफ नहीं की गई।


यह रही जिलों की स्थिति

उदयपुर-करौली के 11, कोटा 7, पाली 5, अलवर, सिरोही और जयपुर चार, भीलवाड़ा-बारां तीन, सीकर, झुंझनूं, बीकानेर व राजसमंद दो, दौसा, गंगानगर, धौलपुर, जोधपुर, बारां, चूरू व नागौर में एक-एक स्कूल का परिणाम न्यूनतम रहा।सरकारी स्कूलों में जिनका परिणाम कम रहा है उनके प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही संबंधित शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। जवाब 15 दिन में देना होगा।-मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी


स्कूल परिणाम प्रतिशत

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांधी नेशनल 36.36

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खिलोरा 44.82

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नांगल टप्पा 47.05

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल झझरपुर 33.33

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें