
शिक्षक संघ की समस्याओं को लेकर शिक्षा अधिकारियों से वार्ता
बांसवाड़ा . राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष दिनेश मईड़ा और जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद सेवक के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और संयुक्त निदेशक से मुलाकात की।इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने स्टाफ लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन किए एसीपी और स्थायीकरण प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालय स्तर तक पहुंचाने, नव क्रमोन्नत विद्यालय में पदस्थापित प्रबोधक को निकटतम प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में समायोजित करने की मांग की। इसके अतिरिक्त कुक कम हेल्पर का बकाया मानदेय भुगतान करने, 2008 में नियुक्त द्वितीय लेवल के शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने पर जोर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट ने समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
संयुक्त निदेशक से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक पुष्पेंद्र आमेटा से मिलकर वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति, बकाया एसीपी और वरिष्ठ अध्यापकों की स्थाईकरण के प्रकरणों के निस्तारण की मांग की। वरिष्ठ अध्यापकों के 2014 से 2019 तक के ऑफलाइन और 20 से 22 तक के ऑनलाइन एसीपी को सत्यापन नहीं करने पर रोष व्यक्त किया। प्रवक्ता जनक भट्ट ने बताया कि इस दौरान सतीश व्यास, दिलीप पाठक, बंसीलाल मईड़ा, हरगोविंद भावसार, हितेश गरासिया, दिलीप पंवार, मणिलाल पटेल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें