Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

शारीरिक शिक्षक संगठनों ने निदेशक से की पदोन्नति की मांग



 शारीरिक शिक्षक संगठनों ने निदेशक से की पदोन्नति की मांग

जोधपुर. राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी की अगुवाई में संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर कानाराम सहित पदोन्नति अनुभाग के अधिकारियों से मिला।संगठन की ओर से 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन निदेशक को सौंपा गया। चौधरी ने बताया कि कैडर के द्वितीय श्रेणी से उप जिला शिक्षाधिकारी तक के पदों की पदोन्नतिया करवाने की मांग की गई। उप जिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा के रिक्त 22 पदों को भरने, कक्षा 6 से 10 तक की निशुल्क स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मांगें की गई। प्रतिनिधिमंडल में श्रवण पुरोहित, रामकिशोर रलिया, कमल सारण, स्नेहदीप टाक, रूपाराम, नसीब सहित कर्मचारी नेता उपस्थित थे


खेल समस्याओं का समाधान हो

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की ओर से निदेशक शारीरिक शिक्षकों के खेल प्रतियोगिताओं से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष गणपत सिंह जैतावत ने बताया कि जिला व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन 5-7 दिनों तक करने, इस वर्ष से नए खेलों को भी राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर बजट जारी करने, सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन प्रक्रिया में, खेल छात्रावासों में, सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केंद्रों की चयन प्रक्रिया में नियमानुसार उच्चतम योग्यता धारी शारीरिक शिक्षकों को लगाया जाए, शाला क्रीडा संगम केंद्रों पर संबंधित खेलों की खेल सामग्री क्रय करने सहित विभिन्न मांगें की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें