Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 जून 2023

उप प्राचार्य की सीधी भर्ती, तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले व तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति, पंचायत सहायको के विद्यार्थी मित्र के अनुभव का लाभ देने की मांग



 उप प्राचार्य की सीधी भर्ती, तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले व तीन सत्रों की बकाया पदोन्नति, पंचायत सहायको के विद्यार्थी मित्र के अनुभव का लाभ देने की मांग

बाड़मेर । शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा ) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के अतरिक्त निदेशक आरएएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा को संघ की और से शिक्षको की सात सूत्री मांगो के समाधान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कला के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने ज्ञापन में उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, शिक्षा विभाग में बकाया चल रहीं


तीन सत्रों की अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करवाने, टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षको की जल्द तबादला सूची जारी करवाने की मांग की। ज्ञापन में संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षको को अतरिक्त भत्ता देने, राज्य में शिक्षकों पर हमले व दुर्व्यवहार तथा हत्याओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षक सुरक्षा अधिनियम लागू करने व पंचायत शिक्षक / विधालय सहायक केडर में पूर्व में विधार्थी मित्र के रूप में जो कार्य किया है


उसका पूर्व अनुभव का लाभ जोड़ने की मांग की गई। अतरिक्त निदेशक मीना ने संघ की सभी मांगों को गंभीरता से सुना व माँग पत्र को राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर अतरिक्त निदेशक मीना को संघ की ओर से गुलदस्ता भेंट किया गया। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला महामंत्री पवन कुमार शर्मा, सावल सिंह राठौड़, खेमन्त गिठाला, भंवर दान देपावत, राकेश गहलोत आदि मौजूद रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें