Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

आपणी लाडो: केवल ढाई सौ रुपए में कराना होगा समुदाय जाग्रति कार्यक्रम



आपणी लाडो:  केवल ढाई सौ रुपए में कराना होगा समुदाय जाग्रति कार्यक्रम

चूरू. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा सत्र 2023-24 के जारी दिशा निर्देशों में आपणी लाडो बालिका शिक्षा के लिए समुदाय जाग्रति कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य की उन बालिकाओं से संपर्क किया जाएगा जो किन्ही कारणों से स्कूल नहीं जा रही हो। साथ ही ड्रॉप आउट भी हो चुकी हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम पर एक करोड़ 71 लाख रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। इसके अंतर्गत बालिकाओं को विद्यालयों से जोड़ने, ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाए जाएंगे।  


कार्यक्रम में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 68 हजार 544 है। इनमें से 53 हजार पांच स्कूलों के लिए 132.5125 लाख रुपए तथा 15 हजार पांच सौ 39 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 38.8475 लाख रुपए खर्च करने के प्रावधान के लिए दिशा निर्देश राज्य स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए हैं। कोरोना काल के समय पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की संख्या 96 लाख के आसपास पहुंच गई थी। सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में गुणात्मक गिरावट देखने को मिली।


 राज्य के समस्त जिलों के सभी राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई में एक रैली एवं एसएमसी, एसडीएमसी की बैठक आयोजित की जाएगी। रैली से एक दिन पूर्व ही बच्चों को रैली के आयोजन एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड अंबेसडर टोक्यो पैराओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री अवनि की सफलता की कहानी का वृत्तांत भी बताया जाएगा। रैली में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगी। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी यथासंभव रैली में सम्मिलित किया जाएगा।


3 लाख 50 हजार लाडो को साइकिल का इंतजार

शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की राज्य सरकार व शिक्षा विभाग लाड़ो को सरकारी स्कूलों से जोड़ने के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए खर्च करेगी, लेकिन राज्य के शिक्षा विभाग अभी तक राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं पास करके कक्षा 10 वीं पहुंची राज्य की 3 लाख 50 हजार लाड़ो को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से अभी तक साइकिल नहीं मिली है। इस कारण से बेटियों को पूरे सत्र ही पैदल ही स्कूल पड़ा।खास बात यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा हर साल सितंबर माह में कक्षा 9 में अध्यनरत बालिकाओं के नामांकन की सूचना जिला वार मांग ली जाती थी। दूसरी ओर अब पूरा शैक्षणिक सत्र गुजर गया व बेटियां कक्षा नौवीं पास करके कक्षा दसवीं में पहुंच चुकी है, लेकिन विभाग ने अभी तक सूचना तक नहीं मांगी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें