स्कूलों में विषय चयन को लेकर शुरु हुई काउंसलिंग, गुरुजी पूछ रहे आगे पढाई कर क्या बनोगे !
जोधपुर। सीनियर सेकंडरी स्कूलों | दसवी पास करने वाले विद्यार्थियों बुधवार से काउंसलिंग शुरू हुई। हर सीनियर सेकंडरी स्कूल एक शिक्षक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहा है। बच्चों को उनकी कॅरियर विकल्प के अनुसार विषय की जानकारी करियर काउंसलिंग के दौरान दी जा रही है। शिक्षक द्यार्थियों से यह पूछ रहे हैं, कि वे क्या बनना चाहते हैं और सिर्फ उस करियर से संबंधित विषय की जानकारी दी जा रही है। किसी विषय के चयन से आगे किस तरह के करियर विकल्प मिल सकते है यह भी विद्यार्थियों को बताया जा रहा है। स्कूली में यह काउंसलिंग जुलाई तक चलेगी शिक्षा विभाग ने स्कूलों के साथ ही डायल फ्यूचर योजना की शुरुआत भी की है।
जिसके तहत संभाग के 5 शिक्षकों को विद्यार्थियों की फोन पर काउंसलिंग देने की जिम्मेदारी दी गई है। इन नंबरों पर कॉल कर 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी विषय चयन व करियर संबंधी जानकारी ले रहे हैं। सभी सरकारी स्कूलों में दसवी पास कर चुके स्टूडेंट्स को 11वीं में सब्जेक्ट सलेक्शन के साथ ही फ्यूचर की तैयारी को लेकर करियर काउंसलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि 26 जून से प्रारंभ हुए नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव चलाया जा रहा है। बुधवार से 5 अप्रैल तक दसवी पास करने वाले विद्यार्थियों का चयन में मार्गदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि यह सही करियर का विकल्प चुन सकें। जो भविष्य में स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें