Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 19 जून 2023

पीडीए का मतलब 'परिवार दल एलाइंस', मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना; बोलीं-मुश्किल वक्‍त में भी सिर्फ तुकबंदी कर रहे



 पीडीए का मतलब 'परिवार दल एलाइंस', मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना; बोलीं-मुश्किल वक्‍त में भी सिर्फ तुकबंदी कर रहे 

BSP Supremo Mayawati: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की विदाई का दावा करते हुए कहा था कि 2024 में पीडीए की एकता एनडीए पर भारी पड़ेगी। दरअसल, पीडीए से उनका इशारा पिछड़े, दलितों और अल्‍पसंख्‍यक मतदाताओं से है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर निशाना साधा है। सोमवार को एक ट्वीट कर मायावती ने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब 'परिवार दल एलाइंस' है।


BSP Supremo Mayawati: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की विदाई का दावा करते हुए कहा था कि 2024 में पीडीए की एकता एनडीए पर भारी पड़ेगी। दरअसल, पीडीए से उनका इशारा पिछड़े, दलितों और अल्‍पसंख्‍यक मतदाताओं से है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर निशाना साधा है। सोमवार को एक ट्वीट कर मायावती ने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब 'परिवार दल एलाइंस' है।


मायावती ने कहा कि अखिलेश मुश्किल वक्‍त में भी सिर्फ तुकबंदी कर रहे हैं। पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्‍पसंख्‍यक) की अपने ही ढंग से परिभाषा करते हुए उन्‍होंने कहा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पीडीए का वास्‍तव में अर्थ 'परिवार दल एलाइंस' है। यह पार्टी स्‍वार्थ में सीमित है। 


बसपा सुप्रीमो ने पिछले, दलित और अल्‍पसंख्‍यकों को सचेत करते हुए कहा कि इन वर्गों के लोगों सावधान रहने की जरूरत है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें