नाराजगी: गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग, शिक्षकों ने रैली निकाली, समस्याओं से कराया अवगत
देवली. यहां बुधवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में शिक्षक संघों ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ से मुक्त करने को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम जाट ने बताया कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जाता है।इससे बीएलओ ऐसा कार्य है जो सत्र पर्यंत चलता रहता है। इससे बालकों का अध्ययन बाधित रहता है। बुधवार को समस्त बीएलओ ने विरोध प्रदर्शन कर इस कार्य के बहिष्कार की सामूहिक घोषणा की गई। इस दौरान विभिन्न संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन देने में सुरेंद्र सुवालका, जगदीश जाट, शिशुपाल चौधरी, रमेश चंद्र वर्मा, दुर्गा लाल रेगर, प्रधान वर्मा, मनीराम वर्मा, शिवपाल मीणा ,राजेश पारोता, प्रकाश चौधरी, ज्ञान सिंह एवं बीएलओ ब्रह्मराज मीणा, प्रमोद चौधरी, ताराचंद प्रजापत, महेंद्र देवतवाल, कमलेश शर्मा, कैलाश शर्मा, हेमराज खटीक, विकास वर्मा, बद्री लाल जाट, रमेश मीणा, पप्पू लाल माली, रामनिवास जाट, जितेंद्र सिंह, रेखा राम जाट, प्रभु लाल मीणा, मोहनलाल वर्मा ,अर्जुन लाल समेत ब्लॉक के समस्त बीएलओ मौजूद थे।
निवाई. संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति ब्लॉक निवाई के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षकों ने तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य पर नहीं लगाने तथा निलंबित किए गए बीएलओं शिक्षक के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति प्रगतिशील के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भवानी शंकर निराला ने बताया कि बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक जुलूस के रूप में एकत्रित होकर नारेबाजी हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने के निर्देश प्रदान है, फिर भी प्रशासन द्वारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाया जाता है। वर्तमान में शिक्षक साथी सोहनलाल शर्मा को बीएलओ का कार्य नहीं करने पर निलंबित किया गया है। जिससे शिक्षक वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से निलंबन आदेश को वापस लिए जाने एवं बीएलओ कार्य नहीं करवाने की मांग की गई है। इस संदर्भ में जिला कलक्टर को पूर्व में भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया जा चुका है। ज्ञापन देने वालों में हेमराज, हरिराम मीणा, रामप्रकाश, साजिद खान, महेश सिंह, वसीम, चेतन, नरपत व नवीन कुमार सहित कई शिक्षक बीएलओ शामिल थे।(ए.सं.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें