Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 16 जून 2023

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले और बकाया पदोन्नति अब तक नहीं

 

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले और बकाया पदोन्नति अब तक नहीं

बीकानेर | नए शिक्षा सत्र के तहत जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं, लेकिन अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादले को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। वहीं उप प्राचार्य पदों पर सीधी भर्ती और तीन सत्रों की बकाया डीपीसी को लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा ) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में छह सूत्री मांगों के समाधान के लिए अतरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। 


संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने बताया की राज्य सरकार संवेदनशीलता दर्शाते हुए टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जल्द जारी करवाएं व जिन शिक्षको की सेवा अवधि दो वर्ष या इससे भी कम है उनका तबादला इच्छित रिक्त स्थान पर करने व शिक्षको को बीएलओ व गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाय। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया की राज्य में नव सृजित उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएं व शिक्षा विभाग में तीन सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति सहित लंबित समस्त पदों की पदोन्नति इस माह में ही सम्पादित करवाई जाने की मांग की गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें