Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 16 जून 2023

मुंबई के स्कूल में असेंबली के दौरान टीचर ने बजा दी अज़ान, विरोध-प्रदर्शन के बाद सस्पेंड



 मुंबई के स्कूल में असेंबली के दौरान टीचर ने बजा दी अज़ान, विरोध-प्रदर्शन के बाद सस्पेंड

मुंबई के कांदिवली में कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल के एक शिक्षक को शुक्रवार को सुबह की असेंबली के दौरान अज़ान बजाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस घटना का जमकर विरोध किया गया था, जबकि कुछ माता-पिता ने भी आपत्ति उठाई थी। महावीर नगर स्थित स्कूल के असेंबली का एक कथित वीडियो शुक्रवार सुबह वायरल हुआ था जिसमें लाउडस्पीकर पर अज़ान बजाते हुए सुना जा सकता है। विरोध करने वाले माता-पिता में से एक ने कहा, ''हम में से ज्यादातर लोग यहां सुबह की सैर के लिए आते हैं। सुबह की नमाज के दौरान अजान सुनना बेहद असामान्य था।'' वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, माता-पिता स्कूल में इकट्ठा होने लगे।


स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेशमा हेगड़े के मुताबिक, यह छात्रों को अलग-अलग धर्मों की प्रार्थनाओं के बारे में जानकारी देने की एक पहल थी। उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे प्रयास की गलत व्याख्या है।'' हालांकि, आक्रोशित अभिभावकों ने इस तरह की किसी भी पहल की जानकारी होने से इनकार किया। एक अभिभावक ने  कहा कि हममें से किसी को भी इसके बारे में सूचित नहीं किया गया था। कहा कि अगर उन्हें सूचित किया जाता तो वे आपत्ति जताते। हम यहां बच्चों को भेज रहे हैं क्योंकि यह एक हिंदू स्कूल है। इस्लामी प्रार्थना की कोई आवश्यकता नहीं थी। क्या मदरसे में कोई हिंदू प्रार्थना होगी?


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अभिभावकों के विरोध का नेतृत्व स्थानीय भाजपा विधायक योगेश सागर ने किया। इस बीच, स्थानीय शिवसेना नेता संजय सावंत ने पुलिस को एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया गया कि स्कूल छात्रों का धर्मांतरण करने की कोशिश कर रहा है और इससे अभिभावकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सागर स्कूल के गेट पर पहुंचे, जिसके बाद प्रदर्शनकारी स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने की मांग को लेकर स्कूल परिसर में घुस गए।


अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित एक शिक्षिका ने शुक्रवार की सुबह की सभा के दौरान अपने फोन से लाउडस्पीकर में अज़ान बजाने का निर्णय लिया, यह केवल एक गलती नहीं है। शिक्षक को निलंबित करने की मांग करते हुए सागर ने कहा, इस देश में लोकतंत्र है लेकिन हम इसका इस तरह शोषण नहीं होने देंगे। स्थानीय कॉरपोरेटर प्रतिभा गिरकर ने कहा, "यह न केवल एक हिंदू स्कूल है, बल्कि इस स्कूल में कभी भी कोई इस्लामी प्रार्थना करने की प्रथा नहीं रही है। स्कूल प्रशासन हमसे तर्क कर रहा है कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी। लेकिन कोई शिक्षक बिना प्रशासन की जानकारी के स्कूल के लाउडस्पीकर पर अजान बजाने का फैसला कैसे कर सकता है?''


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें