Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 28 जून 2023

अब हर शनिवार स्कूल में पढ़ाई से दूर रह कर खेलेगी और सीखेगी नई पीढ़ी

 

अब हर शनिवार स्कूल में पढ़ाई से दूर रह कर खेलेगी और सीखेगी नई पीढ़ी

धौलपुर. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। इससे विद्यार्थी पर शिक्षा का दबाव ज्यादा नहीं रहेगा और उसे प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने गत शिक्षा सत्र में हर शनिवार को नो बैग डे दिवस घोषित किया था। इसके अलावा इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास के साथ-साथ उसकी अंतनिर्हित क्षमताओं को पहचानना भी है। इससे विद्यार्थी सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनन्ददायी तरीके से ग्रहण करेगा। 


नो बैग डे यानी शनिवार के दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करने का कार्यक्रम भी तय किया गया है। यह दिवस विद्यालय के कार्य दिवसों में गिना जाएगा, लेकिन विषयवार कालांश निर्धारण अलग से जारी होगा। नो बैग डे के दिन ही बाल सभाएं, मासिक स्टाफ बैठक, अभिभावक-शिक्षक बैठक, कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक भी होगी। इसके अलावा माह के अंतिम शनिवार को उत्सव, जयन्ती तथा बाल सभा आयोजित करने के उपरांत विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 40 मिनट स्वैच्छिक श्रमदान किया जाएगा। उत्सवों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, निबन्ध लेखन इत्यादि के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षण व्यवस्था के साथ अन्य गतिविधियों से भी रू-ब-रू कराएंगे। सभी स्कूलों में इसे लेकर तैयारी है। बच्चे अब पढ़ाई के साथ खेल-खेल में भी सीखेंगे।-अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (मा./प्रा.), धौलपुर


कक्षा वर्ग समूह

समूह का नाम कक्षा वर्ग

अंकुर 1 से 2

प्रवेश 3 से 5

दिशा 6 से आठवीं

क्षितिज 9वीं से 10वीं

उन्नति 11वीं से 12वीं


प्रत्येक शनिवार कक्षा स्तर पर गतिविधियां

दिन गतिविधि

पहला शनिवार राजस्थान को पहचानो

दूसरा शनिवार भाषा कौशल विकास

तीसरा शनिवार खेलेगा राजस्थान-बढ़ेगा राजस्थान

चौथा शनिवार मैं वैज्ञानिक बनूंगा

पांचवां शनिवार बालसभा मेरे अपनों के साथ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें