Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 26 जून 2023

तीन दिनों में स्कूलों की छतों पर से हटाना होगा मलबा



 तीन दिनों में स्कूलों की छतों पर से हटाना होगा मलबा

बीकानेर  आगामी मानसून को देखते हुए अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग की आगामी दिवसों में राज्य में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को देखते हुए आगामी तीन दिनों में ही विद्यालय की छतों से मलबा हटाया जाए। साथ ही परिसर में अनावश्यक रूप से पड़ा कचरा, छत एवं नालों की सफाई, जलभराव के स्थानों पर मिट्टी डलवाने सहित आवश्यक कार्य कराए जाएं। आगामी एक जुलाई से पूर्व विद्यालय भवन नियमित कक्षाओं के संचालन के लिए तैयार करना होगा।


अतिवृष्टि सहित किसी भी प्राकृतिक आपदा से विद्यालय भवन को हुए नुकसान का सहायक तथा कनिष्ठ अभियंता एवं प्रधानाचार्य के माध्यम से आंकलन कराया जाएगा। आवश्यकता हुई तो दो लाख रुपए की सीमा का ध्यान रखते हुए प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर को भेजा जाएगा। विद्यालयों में जिन कक्षा कक्षों में मरम्मत की आवश्यकता होगी, यहां से विद्यार्थियों को अन्य सुरक्षित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था कराई जाए। आदेश में मानसून आने पर अधिकाधिक पौधरोपण कराने को भी कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें