Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 27 जून 2023

राजस्थान में रूप लेने लगे नए जिले, जानें कौनसी तहसील होगी किस जिले में शामिल

राजस्थान में रूप लेने लगे नए जिले, जानें कौनसी तहसील होगी किस जिले में शामिल

 राजस्थान में रूप लेने लगे नए जिले, जानें कौनसी तहसील होगी किस जिले में शामिल

Rajasthan New District : राजस्थान में नए जिले अब तेजी से रूप लेने लगे हैं. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने 19 में से 15 जिलों के लिए आईएएस और आईपीएस ओएसडी की नियुक्ति कर दी है, जो सीमांकन का कार्य पूरी गति से कर रहे हैं. कई जिलों में सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि जुलाई में राजस्व विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद घोषित नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे.वही शेष बचे 4 जिलों के विवाद का भी निपटारा किया जा रहा है. इसमें जयपुर जिले से जुड़े विवाद का निपटारा कर दिया गया है. जयपुर के 250 वार्ड एक ही जिले में रहेंगे, जबकि सांभर और फुलेरा जैसी तहसील अब जयपुर ग्रामीण जिले में शामिल होंगे.



चलिए जानते हैं किन जिलों में कौन सी तहसीलें शामिल हो सकती है.

कोटपुतली

जयपुर और अलवर जिले से अलग होकर बनने वाले नए जिले कोटपुतली में बहरोड, बानसूर, पावटा, नारायणपुर, नीमराणा, को शामिल किए जा सकता है.


बालोतरा 

बाड़मेर से अलग होकर नया जिला बन रहे बालोतरा में पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, सिणधरी, बायतु तहसील के कुछ हिस्से शामिल किए जा सकते हैं. 


खैरथल 

अलवर से अलग होकर खैरथल नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें कोटकासिम, तिजारा, खैरथल, किशनगढ़ बास, टपूकड़ा, हरसोली, मुंडावर तहसील शामिल हो सकती है. यहां पर डॉ. ओपी बैरवा को OSD लगाया गया है.


ब्यावर

लंबे वक्त से ब्यावर को जिला बनाने की मांग थी, नए बनने वाले ब्यावर जिले में मसूदा, विजयनगर, टॉर्डगढ़ के साथ-साथ राजसमंद जिले से भीम और पाली जिले से रायपुर और जैतारण तहसील जुड़ने की संभावना है.


डीग 

भरतपुर से अलग होकर बनने वाले नए जिले डीग में 8 तहसील शामिल हो सकते हैं जिनमें कुम्हेर, डीग, कामा, पहाड़ी, नगर, सीकरी, जनूधर, राहर शामिल हो सकते हैं. 


गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी अलग होकर नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें बामनवास, वजीरपुर शामिल हो सकते हैं जबकि करौली जिले से नादौती, टोडाभीम तहसील को इसमें शामिल किया जा सकता है.


सलूंबर

यहां पर प्रताप सिंह को सरकार की ओर से ओएसडी नियुक्त किया गया है. हालांकि कई तहसीलों को लेकर यहां विवाद है, लिहाजा ऐसे में आपत्तियों को सरकार के पास भेजा गया है. 


अनूपगढ़

श्री गंगानगर से अलग होकर अनूपगढ़ नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें श्री विजयनगर, घड़साना और रावला को शामिल किया जाएगा. साथ ही बीकानेर जिले से खाजूवाला और छतरगढ़ तहसील को इसमें शामिल किया जा सकता है. साथ ही रायसिंहनगर तहसील को भी इसमें शामिल किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. यहां पर सरकार की ओर से कल्पना अग्रवाल को ओएसडी बनाया गया है. 


सांचौर

जालौर जिले से अलग होकर सांचौर नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें चितलवाना, सांचौर, रानीवाड़ा को शामिल किया जा सकता है. साथ ही गुडामालानी, बागोड़ा, सेड़वा, और धोरीमन्ना के कुछ इलाकों को भी शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है. यहां पर पूजा पार्थ को ओएसडी नियुक्त किया गया है.


नीमकाथाना

झुंझुनू से अलग होकर नीमकाथाना नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें खेतड़ी उपखंड का क्षेत्र और उदयपुरवाटी तहसील के 19 पटवार मंडलों को शामिल किया जा सकता है साथ ही गुढ़ागौड़जी को भी नीमकाथाना में शामिल हो सकता है. 


डीडवाना

नागौर जिले से अलग होकर डीडवाना नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें मकराना, परबतसर, लाडनूं, डीडवाना, नावा विधानसभा क्षेत्र शामिल हो सकते हैं. यहां पर सीताराम जाट को ओ एस डी नियुक्त किया गया है.


डीग 

जोधपुर से अलग होकर फलोदी नया जिला बनने जा रहा है. जिसमें फलोदी के साथ-साथ लोहावट, बाप, देचू, बापिणी, सेतरावा, घंटियाली, आऊ, जैसलमेर से नाचना और नोक उप तहसील शामिल हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें