Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 10 जून 2023

सेवा प्रमाण पत्र के संबंध में

 सेवा प्रमाण पत्र के संबंध में


प्रिय साथियों

सेवा प्रमाण पत्र के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त की अवश्यकता सभी को नही है,,उक्त प्रमाण पत्र की अवश्यकता सिर्फ उन्ही को है जो पति/पत्नी की सेवा के आधार पर ट्रांसफर मे भारांक के लिए आवेदन कर रहे हैयदि पति अपना आवेदन कर रहा है तो पत्नी का सेवा प्रमाण पत्र लगेगा,, यदि पत्नी आवेदन कर रही हैं तो पति का सेवा प्रमाण पत्र लगेगा,,,  सेवा प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अग्रसारित कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर लगवाकर बनवाये,, दूसरे विभाग वाले अपने सक्षम अधिकारी से बनवाये,,, 


नोट- स्वय की सेवा काल की पुष्टि नियुक्ति तिथि, मानव संपदा पोर्टल से ही हो जायेगी,,, अतः स्वय का नही बनवाना-साभार प्रमोद


नोट :-

👉अधिक जानकारी के लिए समय समय पर विभाग द्वारा जारी शासनादेशों का अध्ययन करें*

👉ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत किसी प्रकार का संशोधन नही होगा सावधानी पूर्वक आवेदन करें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें