Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 15 जून 2023

शिक्षा विभाग की रैंकिंग: चौथे से सातवीं रैंक पर लुढ़का सीकर



 शिक्षा विभाग की रैंकिंग: चौथे से सातवीं रैंक पर लुढ़का सीकर

सीकर. जिले के लिए यह बुरी खबर है। शिक्षा विभाग की मासिक रैंकिंग में इस बार सीकर जिला तीन पायदान फिसल गया। 39.75 स्कोर के साथ जिला इस बार सातवें स्थान पर पहुंच गया, जो अप्रेल महीने में पांचवे और मई में चौथे स्थान पर था।पिछले महीने के 66.89 के मुकाबले जिले के स्कोर में 27.14 की बड़ी कमी भी दर्ज हुई है। हालांकि शेखावाटी के तीनों जिले इस बार भी टॉप-10 में शामिल रहे। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा परिषद शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाओं के आधार पर स्कूलों को 150 में से अंक देकर हर महीने रैंकिंग जारी करता है।


11वें से पहले स्थान पर आया जैसलमेर

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में जैसलमेर ने 11वें स्थान से सीधे पहले स्थान पर छलांग लगाई है। खास बात ये है कि जैसलमेर ने ये उपलब्धि पिछले महीने से भी कम अंक हासिल कर प्राप्त की है। पिछले महीने जैसलमेर का स्कोर 61.31 था, जो इस बार 52.82 रहा। इसके बावजूद जिला अव्वल रहा।


शेखावाटी टॉप-10 में बरकरार

रैंकिंग में फिसलकर सीकर भले ही सातवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन शेखावाटी के तीनों जिले इस बार भी टॉप-10 में शामिल रहे। सीकर के अलावा 50.00 स्कोर के साथ चूरु चौथे व 41.34 स्कोर के साथ झुंझुनूं छठें स्थान पर रहा। चूरू पिछले महीने तीसरे व झुंझुनूं छठे स्थान पर ही था।


टॉप- 10 में ये जिले रहे शामिल


रैंक जिला प्रतिशत


1 जैसलमेर 52.85


2 प्रतापगढ़ 51.96


3 करौली 50.30


4 चूरू 50.00


5 पाली 45.84


6 झुंझुनूं 41.34


7 सीकर 39.75


8 बूंदी 36.67


9 नागौर 36.66


10 बारां 36.35


ये जिले सबसे पीछे


रैंक जिला प्रतिशत


1 जालौर 25.00


2 भीलवाड़ा 25.98


3 उदयपुर 26.75


4 टोंक 27.28


5 बीकानेर 28.53

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें