Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 12 जून 2023

बेसिक शिक्षा: तबादला हेतु किए गए आवेदनों के सत्यापन के संबंध में

बेसिक शिक्षा: तबादला हेतु किए गए आवेदनों के सत्यापन के संबंध में 

शासनादेश संख्या 832 / 68-5-2023-133/2022 दिनांक 02.06.2023 के कम में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांकः बेoशिoप० / 10598-693 / 2023-24 दिनांक 08.06.2023 द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश प्रदान किये गये हैं। 

तत्कम में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का कार्यालय पत्र दिनॉक 08.06.2023 की प्रति इस पत्र के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि अपने-अपने विकासखण्ड में इच्छुक शिक्षक / शिक्षिकाओं को पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुकम में ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उoप्रo लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर निर्धारित तिथि 14.06.2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिनके द्वारा सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनॉक 08.06.2023 के बिन्दु 10 में निहित वरीयता निर्धारण के लिए देय अंकों में से कम 02, 03, 04, 05, 07, 08 में उल्लिखित अनुमन्य लाभ को प्राप्त किया जा रहा है, द्वारा तत्सम्बन्धी सुसंगत अभिलेखीय साक्ष्य भी अपलोड करना अनिवार्य हैं। सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं को अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्रों के सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र सुसंगत अभिलेखीय साक्ष्यों सहित (02 प्रतियों में) ऑनलाइन आवेदन तिथि के 02 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, जिससे सत्यापन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि के अन्दर पूरी की जा सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें