Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 28 जून 2023

डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे कर नामांकन वृद्धि के प्रयास में जुटे हैं शिक्षक

 

डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे कर नामांकन वृद्धि के प्रयास में जुटे हैं शिक्षक

धौलपुर . नामाकंन वृद्धि के लिए निजी विद्यालयों की तर्ज पर अब सरकारी विद्यालय का स्टॉफ भी डोर टू डोर हाउस होल्ड सर्वे कर दौड़ धूप करने में जुटा हुआ है।इसके लिए सभी राजकीय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से प्रवेशोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर के शिक्षक नामांकन वृद्धि के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। निजी विद्यालयों की तरह हाथ में पंपलेट लिए घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाले लाभ व सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं, जो अभिभावकों को काफी पसंद आ रहा है।


 सरकारी योजनाओं की जानकारी भी शिक्षक दे रहे हैं, जिससे जागरूकता भी बढ़ रही हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवान सिंह मीना ने बताया कि नामांकन वृद्धि के लिए बैनर, पोस्टर, पंपलेट, रैलियां व नुक्कड़ नाटक आयोजित कर अभिभावकों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जाएंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नामांकन वृद्धि के लिए समस्त स्टाफ की ओर से प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के निर्देशन में प्रयास किए जा रहे हैं। बैनर, पंपलेट लेकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा अधिक से अधिक बच्चों को राजकीय विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान टीम बालिका विद्यालय धौलपुर के उप प्राचार्य राजकुमारी गुप्ता, कार्यवाहक संस्था प्रधान भगवान सिंह मीना, वरिष्ठ अध्यापक बबिता गर्ग, कम्प्यूटर अनुदेशक नृपेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें