Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 जून 2023

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को एडमिशन पॉलिसी भेजी,प्रवेश प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होने की संभावना



 आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को एडमिशन पॉलिसी भेजी,प्रवेश प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होने की संभावना


सीकर. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को एडमिशन पॉलिसी भेज दी है। हालांकि अभी तक कॉलेजों में प्रवेश को लेकर तिथि फाइनल नहीं की है। कॉलेजों में प्रवेश को लेकर नियम पुराने ही हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि कॉलेजों में 20 जून तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की पूरी संभावना है। क्योंकि सीबीएसई, आरबीएसई के रिजल्ट मई माह में ही जारी हो चुके हैं। कोरोना के चलते पिछले तीन साल में कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया देरी से हो रही थी। जिले की 19 कॉलेजों में स्नातक फर्स्ट इयर में 9800 सीटें हैं। इस बार 12वीं साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट बेहतर रहा है। पिछले सालों की मुकाबले ज्यादा स्कोर रहने से कॉलेज एडमिशन की कटऑप ज्यादा रहने की संभावना है।साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल रणवीरसिंह ने बताया कि कॉलेजों में प्रवेश को लेकर कॉलेज स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइंस और आर्ट्स संकाय में सबसे ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। ऐसे में इनकी कटऑफ भी ज्यादा रहेगी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर को हर वर्ष की भांति इस बार भी तय सीटों की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत सीटें बढ़ानी पड़ेगी।


आर्ट्स कॉलेज सीकर में सर्वाधिक 2200 सीटें

साइंस व आर्ट्स स्ट्रीम में सीटों की तुलना में दोगुना आवेदन आते हैं। साइंस कॉलेज सबलपुरा में बीएससी फर्स्ट इयर में करीब मैथ्स व बायो में 792 सीटे हैं। इनमें बीएससी बायोलॉजी में 264 सीटें व मैथ्स में करीब 528 सीटें है। श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में तीनों संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष में करीब 1740 सीटें है। इनमें बीए की 1000 हजार सीटें, बीकॉम पार्ट फर्स्ट इयर में 300 सीटें, बायोलॉजी 264 सीटें और मैथ्स में 176 सीटें है। आर्ट्स कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर में कुल 2200 सीटें है। कॉमर्स कॉलेज सीकर में 700 सीटें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें