नामांकन बढ़ाने पर सरकारी शिक्षक होंगे पुरस्कृत, कम होने पर कार्रवाई
सीकर | इस बार सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि करने व श्रमिक या बाल मजदूरी से मुक्त कराए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई हैं। नामांकन बढ़ाने वाले संस्था प्रधान व शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं कम रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हर ब्लॉक में नामांकन में सर्वाधिक वृद्धि वाले दो उच्च माध्यमिक, एक माध्यमिक, एक उच्च प्राथमिक व एक प्राथमिक स्कूल को अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से करवाए गए हाउस होल्ड सर्वे में सामने आए शिक्षा से वंचित 3 से 18 साल तक के बच्चों को स्कूल से जोड़कर शाला दर्पण में दर्ज कराया जाएगा
प्रवेश के लिए यह करना होगा : प्रवेशोत्सव में गांव-ढाणी में दो-दो बार प्रभात फेरी निकालने व घर-घर सर्वे कर बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएगा। इसी तरह बस स्टैंड, मंदिर व कच्ची बस्ती में अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों के लिए सर्वे होगा। स्कूल से जोड़ने किया जाएगा। के लिए पेम्पलेट व बैनर के माध्यम से मुहिम भी चलाई जाएगी।
1925 स्कूलों में ढाई लाख का नामांकन
जिले में 1925 स्कूलों में ढाई बच्चों का नामांकन है। कोविड के दौरान सरकारी स्कूलों में नामांकन काफी बढ़ गया था। लेकिन इसके बाद वापस ग्राफ गिर गया। सरकार नामांकन बढ़ाने के लिए लगातार शिक्षकों पर दबाव बना रही है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में नामांकन नहीं बढ़ रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से हर साल भवन निर्माण, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए सरकार को डिमांड भेजी जा रही है। लेकिन जरूरत के मुताबिक बजट नहीं होने से काम नहीं हो पा रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों में ग्रामीणों और भामाशाहों के सहयोग से सुविधाएं जुटानी पड़ती है।
निदेशालय के सख्त निर्देश है कि जिन स्कूल में नामांकन कम रहेगा, उन्हें स्कूल को लिखित में देना होगा तथा कम नामांकन रहने पर स्कूल के संस्था प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों में नामांकन बढ़ेगा उन शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।-शीशराम कुल्हरी, डीईओ, माध्यमिक शिक्षा, सीकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें