Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 24 जून 2023

गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांग शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

 


गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांग शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

सीकर. शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ढाका भवन से रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान तीन घंटे तक सड़क पर सभा कर आक्रोश जताया। कलक्ट्रेट के अंदर घुसने की भी कोशिश की। जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो भी वे नहीं रुके। पुरुषों के साथ महिला शिक्षकों ने भी पुलिस के सामने जोर आजमाइश करते हुए बेरीकेडिंग्स को पार करने की कोशिश की। काफी देर की जद्दोजहद के बाद कलक्टर ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। जिसमें भी शिक्षकों ने 15 अगस्त तक स्कूल के बाहर का कोई काम नहीं करने की बात कहते हुए अपना मांग पत्र रखा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया, जिला मंत्री नागरमल गढ़वाल, पोखरमल सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें