मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए यह निर्देश
लखनऊ, । प्रदेश के शहरों में अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अवांछनीय और अपराधिक तत्वों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सरकार अवैध झुग्गी-झोपड़ियों का सर्वे कराएगी। इस दौरान इन बस्तियों को बसाने वाले माफिया और सरकारी कर्मचारियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे लखनऊ में शुरू किया जाएगा।
इसके तहत गोमती के किनारे के इलाकों का व्यापक रूप से सर्वेक्षण करने का निर्देश सीएम ने अधिकारियों को दिया है। पूरे प्रदेश में इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इस अभियान में नारकीय जीवन गुजारने वाले लोगों का सर्वे होगा।माफिया की संपत्ति पर बनाएं गरीबों के लिए मकान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि गरीब जनता की मजबूरियों का फायदा उठाकर उन्हें अवैध रूप से बसाने वाले मास्टरमाइंड को चिह्नित किया जाए। माफिया की संपत्ति पर गरीबों के मकान बनाए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें