इस बार डिजिटल प्रवेशोत्सव, शिक्षक मोबाइल एप से करेंगे सर्वे
बीकानेर . अब शिक्षकों को प्रवेशोत्सव अभियान में घर-घर जाकर सर्वे प्रपत्र भरने की बजाय मोबाइल एप पर बच्चों की जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके लिए शिक्षकों को अपने मोबाइल में डिजिटल प्रवेशोत्सव एप डाउनलोड करना होगा। इस एप में शिक्षक ड्रॉप आउट विद्यार्थियों, शिक्षा से वंचित बच्चों को उनकी आयु के अनुसार कक्षा में नामांकन कराने के लिए एप में चाही गई जानकारी फीड करेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख इस कार्य में लगे शिक्षकों को डिजिटल प्रवेशोत्सव मोबाइल एप अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं।
एप में अधिकांश वे ही सूचनाएं दर्ज की जानी हैं जो सर्वे प्रपत्र में भरी जाती थी। मोबाइल एप के संचालन के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर मैन्युअल बुक तथा वीडियो क्लिप के साथ ही हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर भी भेजे गए हैं। इसके लिए 30 जून व 1 जुलाई को वीसी का भी आयोजन किया जाएगा। प्रवेशात्सव के प्रथम चरण में ब्लॉक मुख्यालय के किसी एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को इस एप से सर्वे करना होगा। वहीं 18 से 24 जुलाई तक होने वाले दूसरे चरण में सभी स्कूलों के सर्वे करने वाले शिक्षकों को इस मोबाइल एप से ही सर्वे करना है। प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण का सर्वे पूरी तरह डिजिटल प्रवेशोत्सव मोबाइल एप पर ही किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें