वेटरनरी विवि में सहायक आचार्य के पद पर होने वाली भर्ती निरस्त
बीकानेर राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर (राजूवास) की ओर से सहायक आचार्य के पदों पर की जा रही भर्ती अनियमितता की शिकायत के बाद निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में पशुपालन विभाग के शासन सचिव ने आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त होने पर विभाग द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाई गई। जांच में बेरोजगार अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की स्थिति में भर्ती प्रक्रिया में त्रुटि पाई गई। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात स्कोर कार्ड के अंकों में पशुचिकित्सा अधिकारी पद के अनुभव अंकों को जोड़ा गया। प्रकरण सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद प्रशासनिक विभाग की अनुसंशा के साथ शिकायत व जांच रिपोर्ट आगामी कार्यवाही/निर्णय के लिए राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।
फिर से होगी भर्ती
दो बिंदुओं पर शिकायत हुई थी, जिसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी। हालांकि विवि की ओर से जारी रोस्टर को सही पाया गया है। अंकों का प्रावधान पहले से ही था, लेकिन विज्ञप्ति में पशु चिकत्सा अधिकारी शब्द लिखना छूट गया। इसको ठीक नहीं माना गया। इस वजह से भर्ती निरस्त कर दी गई। अब फिर से विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।-प्रो. सतीश के. गर्ग, कुलपति वेटरनरी विवि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें