बेसिक शिक्षा : तबादलों में बेसिक शिक्षकों के पदनाम पर खेल
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ में अन्तरजनपदीय तबादलों में शिक्षकों के पदनाम पर खेल कर दिया। सहायक शिक्षकों के पद शून्य दिखाए। दो दिन पहले जारी तबादला सूची में मानक से अधिक 71 शिक्षक लखनऊ आ गए।दूसरे जिले जाने वाले सिर्फ चार हैं। शिक्षक नेता विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादले जारी सूची पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि प्राइमरी के हेड के करीब 45 व जूनियर हेड के 15 पद पर खाली थे। इसी के सापेक्ष तबादले किये गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें