Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 27 जून 2023

दौसा विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने पर मंत्री मुरारी लाल मीणा का किया आभार व्यक्त

 

दौसा विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने पर मंत्री मुरारी लाल मीणा का किया आभार व्यक्त

दौसा विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने पर

मंत्री मुरारी लाल मीणा का किया आभार व्यक्त

दौसा, 27 जून। कृषि विपणन मंत्री व दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा कि अभिषंशा से दौसा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानवास में विज्ञान संकाय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूडियावास में अतिरिक्त कला संकाय खोलने के आदेश कानाराम निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी किए गए हैंं। मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि वर्षों से खानवास गांव में विज्ञान संकाय खोलने की ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी, वही चूडियावास गांव में विज्ञान संकाय पूर्व में संचालित था लेकिन कला संकाय हेतु बालको को दूरस्थ अध्ययन हेतु जाना पड़ता था, ग्रामीण कला संकाय खोलने की मांग कर रहे थे। मंत्री मुरारी लाल मीणा  ने ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर  साबित कर दिया कि उनका पूरा फोकस क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने की ओर है, अतिरिक्त संकाय खोलने पर लवाण प्रधान बीना बैरवा, नांगल राजावतान प्रधान दिनेश बारवाल, रामकिशन अभय पुरा, नंदलाल मीणा, कुंजी लाल मीणा, उपप्रधान जयंत मीणा, रामनिवास गांगडया, प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज, रामप्रसाद खानपुरा, प्रमोद मीणा रामनाथ राजोरिया, सीबीओ सत्यनारायण मीणा, भगवती प्रसाद मीणा आरपीएससी शिक्षक फोरम जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या, सहित ग्राम वासियों, शिक्षाविदों ने मंत्री मुरारी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें