Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 29 जून 2023

EMRS Eklavya schools recruitment 2023: : एकलव्य स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, PGT, प्रिंसिपल, असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत 4000 से ज्यादा वैकेंसी



EMRS Eklavya schools recruitment 2023:  : एकलव्य स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, PGT, प्रिंसिपल, असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत 4000 से ज्यादा वैकेंसी

EMRS Eklavya schools recruitment 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में 4062 टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में प्रिंसिपल, पीजीटी, लैब अटेंडेंट, अकाउंटेंट शामिल हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार emrs.tribal.gov.in पर जाकर 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) एकलव्य स्कूल में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के नियमों की जारी की थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि केंद्र सरकार अगले तीन साल में एकलव्य स्कूलों में 38000 शिक्षकों व सहायक कर्मियों में भर्ती निकालेगी। अब पहले चरण की भर्ती में चार हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है।


ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ESSE-2023) के जरिए ये भर्तियां होंगी। पेपर ओएमआर शीट पर होगा। परीक्षा का मीडियम हिंदी व अंग्रेजी दोनों होगा। 


वैकेंसी, योग्यता व आयु सीमा 

प्रिंसिपल - 303

योग्यता - मास्टर डिग्री। बीएड। बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के तौर पर कम से कम 12 साल का अनुभव। 

अधिकतम आयु सीमा - 50 से अधिक आयु न हो।


पीजीटी - 2266

योग्यता -  संबंधित विषय में पीजी डिग्री। एवं बीएड। 

अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष।


पीजीटी कंप्यूटर साइंस -

योग्यता -  एमएससी इन कंप्यूटर साइंस या आईटी / एमसीए /एमई/एमटेक

अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष।


अकाउंटेंट - 361

योग्यता - कॉमर्स की डिग्री।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।


जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए)- 759

योग्यता - 12वीं पास। कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।



लैब अटेंडेंट - 373

योग्यता - 10वीं पास एवं लैब टेक्निक में डिप्लोमा सर्टिफिकेट, या 12वीं साइंस साइट से पास हो।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष।

कुल पद - 4062

(उपरोक्त सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।)


नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


आवेदन फीस

प्रिंसिपल - 2000 रुपये 

पीजीटी - 1500 रुपये

नॉन टीचिंग - 1000 रुपये

सभी पदों के लिए - एससी, एसटी, दिव्यांग - 0 । 


एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा तिथि का ऐलान बाद में NEST वेबसाइट पर किया जाएगा। 

टीचिंग स्टाफ के लिए 180 मिनट की परीक्षा होगी जबकि नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। 


केंद्र सरकार के मुताबिक रिक्त पदों का ब्योरा (3 साल में ये होनी हैं भर्तियां)

वैकेंसी डिटेल्स

प्रिंसिपल – 740 पद

वाइस प्रिंसिपल – 740 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 8140 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद

प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर – 8880 पद

आर्ट टीचर – 740 पद

म्यूजिक टीचर – 740 पद

फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1480 पद

लाइब्रेरियन – 740 पद

स्टाफ नर्स – 740 पद

हॉस्टल वार्डन – 1480 पद

एकाउंटेंट – 740 पद

कैटरिंग असिस्टेंट – 740 पद

चौकीदार – 1480 पद

कुक – 740 पद

काउंसलर – 740 पद

चालक – 740 पद

इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 740 पद

गार्डनर – 740 पद

कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 1480 पद

लैब अटेंडेंट – 740 पद

मैस हेल्पर – 1480 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद

स्वीपर – 2220 पद



EMRS Teacher Vacancy 2023 Apply Online

  • emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर EMRS Eklavya Schools Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड एसएमएस के जरिए फोन पर आ जाएगा।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आपक आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।


EMRS Teacher Bharti 2023: आवेदन शुल्क

टीचिंग व नॉन टीचिंग के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रिंसिपल के लिए 2000 रुपये, पीजीटी के लिए 1500 व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजनों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।


EMRS Teacher Recruitment: चयन प्रक्रिया

EMRS के टीचिंद व नॉ टीचिंग के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें टीचिंग स्टाफ के लिए परीक्षा 180 मार्क्स और नॉन टीचिंग के लिए 150 मार्क्स की आयोजित की जाती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CLOSE ADVERTISEMENT