EMRS Recruitment 2023: एकलव्य स्कूलों में होगी 38000 शिक्षकों और सहायक कर्मियों की भर्ती
EMRS Eklavya schools recruitment 2023: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले तीन साल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगी। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) एकलव्य स्कूल में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के नियमों की अधिसूचना emrs.tribal.gov.in पर जारी कर चुकी है। देशभर में आदिवासी छात्रों के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने के लिए ईएमआरएस योजना 1997-98 में शुरू हुई थी। जनजातीय मामलों के मंत्री मुंडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले नौ साल के अपने मंत्रालय की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे विद्यालयों की संख्या 2013-14 में 119 थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़कर 2023-24 में 401 पर पहुंच गई है। इन स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या 2023-14 में 34,365 थी, जो 2023-24 में बढ़कर 1,13,275 हो गई है।
सरकार ने 2019 में तैयार एक नई योजना के हिस्से के तौर पर 2011 की जनगणना के अनुसार 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी) आबादी वाले और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया था। मुंडा ने कहा, मंत्रालय वर्ष 2025-26 तक देशभर में 740 चिह्नित प्रखंडों में ईएमआरएस की स्थापना पर ध्यान दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक कुल 693 विद्यालयों को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे 175 विद्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा रही हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
प्रिंसिपल – 740 पद
वाइस प्रिंसिपल – 740 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 8140 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर – 8880 पद
आर्ट टीचर – 740 पद
म्यूजिक टीचर – 740 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1480 पद
लाइब्रेरियन – 740 पद
स्टाफ नर्स – 740 पद
हॉस्टल वार्डन – 1480 पद
एकाउंटेंट – 740 पद
कैटरिंग असिस्टेंट – 740 पद
चौकीदार – 1480 पद
कुक – 740 पद
काउंसलर – 740 पद
चालक – 740 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 740 पद
गार्डनर – 740 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 1480 पद
लैब अटेंडेंट – 740 पद
मैस हेल्पर – 1480 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद
स्वीपर – 2220 पद
नियमों व योग्यता का नोटिफिकेशन यहां पढ़ें
प्रोबेशन अवधि
चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआत में प्रोबेशन पर नियुक्त किया जाएगा। प्रोबेशन अवधि नियुक्ति की तिथि से 2 वर्ष होगी, जिसे 2 वर्ष और बढ़ाया जा सकता है। एक बार प्रोबेशन अवधि समाप्त हो जाने के बाद, यदि नियुक्ति प्राधिकारी उसके प्रदर्शन से संतुष्ट है तो वह कंन्फर्मेंशन के लिए पात्र होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें