Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 जून 2023

प्रारम्भिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा (ई०सी०सी०ई०) हेतु NISHTHA 4.0 (ECCCE ) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।

 प्रारम्भिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा (ई०सी०सी०ई०) हेतु NISHTHA 4.0 (ECCCE ) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में। 

सेवा में,

        1. उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य,

        जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उ०प्र० ।


         2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

         समस्त जनपद, उ०प्र० ।


विषयः प्रारम्भिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा (ई०सी०सी०ई०) हेतु NISHTHA 4.0 (ECCCE ) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में। 


महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय के पत्रांक रा०परि०नि० / 9672/2022-23, दिनांक 06.01.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा NISHTHA 4.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत NISHTHA 4.0 (ECCCE ) से सम्बन्धित कुल 6 कोर्स का क्रियान्वयन दिनांक 06.01.2023 से दिनांक 10.02.2023 किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रथम स्तर के लाभार्थियों के अंतर्गत डायट से नामित संकाय सदस्य, ए0आर0पी0 शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी (डी०पी०ओ०), बाल विकास परियोजना अधिकारी ( सी०डी०पी०ओ०), मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। अग्रतर तत्सम्बन्धी पत्रांक महा०नि०स्कू०शि० / 12543 / 2022-23, दिनांक 10.03.2023 द्वारा उक्त प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रतिभागियों को पुनः अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 31.05.2023 तक प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।


NISHTHA 4.0 (ECCCE ) कोर्स की पहुंच को अधिकतम स्तर तक पहुंचाए जाने तथा लक्षित समूह / लाभार्थियों के उद्दिष्ट लाभ के दृष्टिगत पुनः समस्त कोर्स की अवधि 30.06.2023 तक बढ़ायी जा रही है। NISHTHA 4.0 (ECCCE ) प्रशिक्षण के समस्त कोर्स का लिंक पूर्ववत् रहेगा तथा राज्य तकनीकी समन्वयक द्वारा साझा किया जाएगा।


तदक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रशिक्षण की पहुंच समस्त लाभार्थियों सुनिश्चित कराते हुए दिनांक 30.06.2023 तक प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

भवदीय,

(विजय किरण आनन्द )

महानिदेशक स्कूल शिक्षा

/ 2023-24 तद्दिनांक |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें