Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 28 जून 2023

PSP पोर्टल:निजी स्कूलों को हर साल 1000 रुपए देने होंगे



 PSP पोर्टल:निजी स्कूलों को हर साल 1000 रुपए देने होंगे

शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से हर साल एक हजार रुपए की जमा कराने के आदेश दिए हैं। फिलहाल एक साथ तीन साल के तीन हजार रुपए वसूल किए जाएंगे। ये राशि प्राइवेट स्कूल के पीएसपी पोर्टल के रखरखाव के लिए ली जा रही है। इसका प्राइवेट स्कूल संचालकों ने विरोध किया है।


स्कूल संचालकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल से एग्जाम फीस, खेलकूद फीस की वसूली पहले से हो रही है। अब पीएसपी पोर्टल के रखरखाव के नाम पर वसूली गलत है। शिक्षा विभाग ने अपने अकाउंट डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि हर साल एक हजार रुपए के हिसाब से तीन हजार रुपए की कटौती की जाए। जब तक कटौती नहीं होगी, तब तक शिक्षा का अधिकार कानून के तहत दी जाने वाली फीस भी नहीं दी जाएगी। प्राइवेट स्कूल को अलग से राशि नहीं देनी होगी, बल्कि ये राशि सीधे उनके बिल से कम हो जाएगी।


विभाग ने सेशन 2020 से पीएसपी पोर्टल के लिए वसूली शुरू की है। प्राइवेट स्कूल से साल 2020-21 से अब तक किए गए आरटीई भुगतान के समय यह राशि वसूल नहीं की गई। साल 2023-24 से अधिनस्थ कार्यालयों को आरटीई का भुगतान करते समय ये राशि काटनी होगी।


पीएसपी पोर्टल सरकार का है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। प्राइवेट स्कूलों से रुपए लेना गलत है। प्राइवेट स्कूलों से कई और वसूली भी होती है जो सरकारी स्कूलों से नहीं होती। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से फीस लेना मना है। लेकिन निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग को फीस जमा करानी होती है। ‌कोडाराम भादू, प्रदेशाध्यक्ष, स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें