Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 16 जून 2023

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022: विवादित सवालों का रिव्यू होने की संभावना, जानें सबकुछ



 Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022: विवादित सवालों का रिव्यू होने की संभावना, जानें सबकुछ

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022: राजस्थान में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा को लेकर चल रहे विरोध का जल्द ही समाधान हो सकता है। बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्द कमेटी का गठन कर विवादित सवालों का रिव्यू किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के मुताबिक अगले सप्ताह तक कमेटी का गठन किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि इस महीने जिन सवालों को लेकर आपत्ति थी, उनका समाधान हो जाएगा। जिससे रिक्त पदों पर फिर से नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा। अभ्यर्थी एआर धांगड़ ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बोर्ड ने अभी तक विवादित सवालों को लेकर कमेटी का गठन नहीं किया है। जबकि कोर्ट द्वारा 6 सप्ताह का समय दिया गया था, वह पूरा हो गया है। ऐसे में जब अभ्यर्थियों ने बोर्ड के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने अगले सप्ताह तक कमेटी गठन कर विवादित सवालों का रिव्यू का वादा किया था।


अभ्यर्थी आगे की रणनीति बनाएंगे

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों में  ए.आर. धाँगड़ नैनवॉं द्वारा पूर्व में पेपर-1 में 16, 74, 90 और पेपर-2 में प्रश्न संख्या  67, 91, 92 है, जो उनके प्रमाणित साक्ष्य  बोर्ड और कोर्ट में दिए गए थे।  ऐसे में इन दोनों पेपर के सभी प्रश्न सही होने की पूरी उम्मीद है अभ्यर्थियों को। जिससे करीब 300 से 400  अभ्यर्थियों  का चयन हो सकता है। ऐसे में अगर ये 6 प्रश्न बोर्ड द्वारा सही नहीं माने जाते हैं तो कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थी आगे की रणनीति बनाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें