Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 जून 2023

UP BOARD: पहले दिन 954 विद्यार्थियों के अंकपत्रों में संशोधन


UP BOARD:  पहले दिन 954 विद्यार्थियों के अंकपत्रों में संशोधन

 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र में उनके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन के लिए सोमवार से अभियान शुरू हुआ। पहले दिन ही 22 जिलों में कैंप लगाकर कुल 954 मामले निपटाए गए। इनमें हाईस्कूल के 543 और इंटरमीडिएट के 411 मामले हैं। सर्वाधिक 707 प्रकरणों का निस्तारण मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन सात जिलों में लगे शिविर के माध्यम से किया गया।


बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में लंबित 61219 प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिलों में 12 से 30 जून तक कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आठ जिलों में 113 (66 हाईस्कूल व 47 इंटर), बरेली के तीन जिलों में 66 (30 हाईस्कूल व 36 इंटर), प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के एक जिले में 66 (35 हाईस्कूल व 31 इंटर) जबकि गोरखपुर के तीन जिलों में दो (एक हाईस्कूल व एक इंटर) मामले निपटाए गए


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें