12 लाख से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम-खम
बांसवाड़ा प्रदेश में खेलों का महाकुंभ यानी राजीव गांधी ग्रामीण शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का शंखनाद 10 जुलाई से होगा। पंचायत स्तर पर शुरू होने वाले खेल ओलंपिक में नौ खेलों में खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। खेलों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।मुख्य सचिव ने टीमों का गठन, खेल उपकरण खरीद कर स्टॉक रजिस्टर दर्ज कराने, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर पोर्टल पर दर्ज करने, मैदानों के चिह्नीकरण, 5 जुलाई से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर टीमों का अभ्यास शुरू करवाने, ब्लॉक की किसी एक पंचायत पर उद्घाटन स्थल तय करने, उद्घाटन कार्यक्रम मिनट टू मिनट करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सफल आयोजन के संबंध में पालना को कहा है। कलक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को वीसी होगी।
फैक्ट फाइल
1265992 खिलाडिय़ों ने कराया पंजीकरण
783811 पुरुष खिलाडिय़ों ने कराया पंजीकरण
482135 महिला खिलाडिय़ों ने कराया पंजीकरण
12 ट्रांसजेंडर खिलाडिय़ों ने कराया पंजीकरण
4617 कुल टीमें ले रही हैं हिस्सा
12.5 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन
राजीव गांधी ग्रामीण शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल में प्रदेश के 12 लाख 65 हजार 992 बालक बालिकाओं ने नौ खेलों में पंजीकरण कराया है। जिसमें 10 जुलाई से खिलाड़ी कौशल दिखाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें