महात्मा गांधी स्कूलों में संविदा पर 156 शिक्षक नियुक्ति
बीकानेर. जिले के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा नियम 2022 के तहत अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के 156 शिक्षकों को संविदा पर एक वर्ष के लिए नियुक्तियां दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालय) ने इनके नियुक्ति आदेश जारी करते हुए इन्हें 12 अगस्त तक पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इनकी नियुक्ति आदेशों में ही सेवा समाप्ति तिथि का भी अंकन कर दिया गया है, जिसके अनुसार इनकी सेवाएं 27 जुलाई 2024 को समाप्त हो जाएंगी। इन्हें हर महीने 16 हजार 900 रुपए संविदा पारिश्रमिक मिलेगा। इसके अलावा मेडिक्लेम पॉलिसी, दुर्घटना बीमा पॉलिसी, नई अभिदाय पेंशन स्कीम का नियमानुसार लाभ मिलेगा।
संविदा शिक्षकों को पद ग्रहण करने से पहले दो राजपत्रित अधिकारियों के चरित्र प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। शैक्षिक-प्रशैक्षिक जाति तथा पूर्व अनुभव के मूल प्रमाणपत्रों के साथ प्रमाणित प्रतियां भी देनी होंगी। कोई भी संविदा शिक्षक तीन माह का नोटिस देकर पद त्याग सकेगा, जबकि विभाग द्वारा हटाए जाने पर उसे तीन माह का नोटिस या उसका वेतन देकर हटाया जा सकेगा। नव नियुक्त संविदा शिक्षकों को नियुक्ति आदेश की शर्तें मान्य हों, तो वे 12 अगस्त तक अपने पदस्थापित स्थान पर कार्यग्रहण करेंगे। इसके बाद नियुक्ति आदेश स्वत: ही निरस्त हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें